नई दिल्ली (डेस्क) - इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट के संन्यास ले लिया है। स्टोक्स अपना आखिरी वनडे मुकाबला मंगलवार (19 जुलाई) को खेलेंगे।
बेन स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं और अपने घरेलू मैदान पर वह अपने वनडे करियर का समापन करेंगे। वह 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे। स्टोक्स ने 20 साल की उम्र में 2011 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। 31 वर्षीय स्टोक्स ने 11 साल के वनडे करियर में सिर्फ 104 मुकाबलों में हिस्सा लिया। वनडे क्रिकेट में उन्होंने करीब 40 की औसत से 2919 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, इस तेज गेंदबाज ने 74 विकेट भी चटकाये हैं।