भारत को मिली अगले वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी



नई दिल्ली (डेस्क) - इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 2024 से लेकर 2027 तक के आईसीसी वुमेंस व्हाइट बॉल ग्लोबल इवेंट्स का आयोजन कहां होगा। आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार की देर शाम इस बात की पुष्टि की है कि बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका में अगले चार आईसीसी वुमेंस ग्लोबल इवेंट्स आयोजित होंगे। भारत को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी मिली है।

बांग्लादेश और इंग्लैंड में होंगे अगले टी20 वर्ल्ड कप : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश को मिली।  बांग्लादेश दूसरी बार इस इवेंट की मेजबानी करेगा। जबकि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा।  इंग्लैंड में यह टूर्नामेंट इससे पहले 2009 में हुआ था। फ्यूटर टूर प्रोग्रोम्स (FTP) में श्रीलंका को भी तोहफा मिला है। उसे महिला टी20 चैम्पियंस ट्रॉफी 2027 की मेजबानी मिली, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि श्रीलंका को क्वालीफाई करना होगा।