नई दिल्ली (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 91वें एपिसोड को संबोधित किया। अपनी मन की बात पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपील की कि पूरे देशभर के लोग हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। पीएम मोदी ने 'हर घर तिरंगा' आंदोलन के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराने की अपील की है। इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा।
पीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि साथियों आज़ादी के अमृत महोत्सव में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा सन्देश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें। तभी हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा कर पायेंगे और उनके सपनों का भारत बना पाएंगे।