नई दिल्ली (डेस्क) - कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की प्रतियोगिता के दूसरे दिन जहां भारत की झोली में चार मेडल आए। वहीं तीसरे दिन 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी ने स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत का खाता खोला। उन्होंने स्नैच राउंड में 140 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 160 किलोक्राम का भार उठाकर भारत के लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवां मेडल जीता।
उनका मुकाबला समोआ के वैपावा नेवो के साथ था। वैपावा ने स्नैच में 127 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 166 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता। अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने गोल्ड जीतने की चाहत में 174 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। वहीं, नाइजीरिया के इडिडोंग ने स्नैच में 130 और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।