हर घर तिरंगा अभियान के तहत आप भी खरीदना चाहते हैं राष्ट्रीय ध्वज, तो यहां करें आर्डर



  • ePostoffice पोर्टल के जरिए तिरंगे झंडे की बिक्री की जा रही है

नई दिल्ली (डेस्क) -  ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है। सरकार का लक्ष्य है कि इस दौरान 20 करोड़ घरों में तिंरगा फहराया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी।

हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल www.indiapost.gov.in के जरिए राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन सेल की घोषणा की है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के एक इंटरनल ऑर्डर में लिखा गया है कि हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत ePostoffice पोर्टल के जरिए तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी। ग्राहक इस पोर्टल पर ऑर्डर दे सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे। ऑर्डर में ये भी बताया गया है कि झंडे की डिलीवरी नजदीकी पोस्ट ऑफिस के जरिए की जाएगी, जहां झंडे उपलब्ध होंगे। इस ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 1 अगस्त से ही शुरू कर दी गई है।