नई दिल्ली (डेस्क) - एशिया कप 2022 की शुरूवात 27 अगस्त को यूएई में होगी वहीं इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप श्रीलंका में खेला जाने वाला था, लेकिन अब इसका आयोजन युएई में किया जाएगा। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी।
एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई आमने-सामने होंगी।
बता दे इस एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है । वहीं हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, सिंगापुर और कुवैत के टीमें क्वालिफाइंग राउंड खेलेगी जिसमे से 1 टीम एशिया कप के लिए क्वालीफाई करेगी ।
एशिया कप 2022 को टी20 विश्व कप के लिए ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। इस साल का टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाला है।