शिवसेना नेता संजय राऊत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया



नई दिल्ली/मुंबई(डेस्क) - शिवसेना सांसद संजय राउत को सोमवार को पात्रा चॉल जमीन मामले में 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत ने शिवसेना नेता को न्यायिक हिरासत में सभी दवाएं देने की अनुमति दी है। अब वे आर्थर रोड जेल में बंद रहेंगे।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गोरेगांव पत्राचाल प्रोजेक्ट में 1039.79 करोड़ रुपये के घोटाले की मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करते हुए संजय राऊत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। विशेष कोर्ट ने एक अगस्त को संजय राऊत को 4 अगस्त तक के लिए ईडी हिरासत में भेजा था। इसके बाद 4 अगस्त को फिर से विशेष कोर्ट ने संजय राऊत को 8 अगस्त तक ईडी हिरासत में भेज दिया था।