- साथ ही प्रदेशवासियों से अमृत महोत्सव में भागीदार बनने के लिए की अपील
लखनऊ (डेस्क) - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर और ‘वंदेमातरम एवं भारत माता की जय’ के ओजस्वी नारों से गुंजायमान वातावरण में शनिवार को बच्चों काे राष्ट्रध्वज सौंप कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज किया।
तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए। सीएम ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई। मुख्यमंत्री योगी के स्वर में स्वर मिलाकर ‘वंदे मातरम और भारत माता की जय’ के नारे लगाते स्कूली बच्चों का उल्लास चरम पर था। इस दौरान सीएम योगी ने सभी बच्चों को उपहार भी दिए।