एशिया कप : शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर



नई दिल्ली (डेस्क) - एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत से होना है। इसके बाद 4 सितंबर को भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहीन अफरीदी को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय दाहिने घुटने में चोट लगी थी, यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा कि नई रिपोर्ट के बाद मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है।