लखनऊ (डेस्क) - मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद शुरू हुई शकुंतला यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की नियुक्ति मे धांधली के मामले 5 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर पूर्व कुलपति पर एफआईआर करने का आदेश का आदेश दे दिया है। इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार का मुख्य जिम्मेदार पूर्व कुलपति निशीथ राय को मना गया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व कुलपति निशीथ राय को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय से बर्खास्त किया जा चुका है।
जिन अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है, उसमें इतिहास विभाग के प्रोफेसर अवनीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाधित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर मृत्युंजय मिश्रा, दृष्टिबाधित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर अध्याशक्ति राय, कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव और अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विपिन पांडे समेत फाइन आर्ट विभाग के अवधेश मिश्रा को बर्खास्त किया गया है।