JEE Advance Admit Card : कल से जारी होगा जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड



नई दिल्ली - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2022 परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को किया जाना है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए एडमिट कार्ड को 23 अगस्त 2022 यानी कल जारी कर दिया जाएगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा संबंधी सारे गाइडलाइन एडमिट कार्ड में दर्ज होंगे।  कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे गाइडलाइन को ध्यान पूर्वक पढ़ें और दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें। बता दें कि जेईई एडवांस 2022 परीक्षा 28 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह की पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगे।  जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया जाएगा।