नई दिल्ली (डेस्क) - सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फुटबॉल महासंघ में चुनाव को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है, जिससे अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी हो सके। साथ ही प्रशासकों की समिति (COA) को खत्म करने का आदेश भी दे दिया है। कोर्ट ने कहा कि भारत में अंडर 17 महिला विश्व कप के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) द्वारा एआईएफएफ (AIFF) पर लगाया निलंबन रद्द कराने के लिये इसने अपने पूर्व आदेश में बदलाव किया है।
जस्टिस डी वाय चंद्रचूड और ए एस बोपन्ना ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिये हैं ताकि मतदाता सूची में बदलाव और नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो सके। पीठ ने कहा कि एआईएफएफ चुनाव के लिये मतदाता सूची में प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश संघों के 36 प्रतिनिधि होने चाहिये जैसा कि फीफा ने मांग की है।