कल मनाया जाएगा राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण का रजत जयंती समारोह



नई दिल्ली (डेस्क) - राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कल जनपथ स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्‍द्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केन्‍द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मां‍डविया मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। रसायन और उर्वरक और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के फार्मास्युटिकल और मेडटेक डिवाइस उद्योग, केन्‍द्र और राज्य सरकारों, मूल्य निगरानी तथा संसाधन इकाइयों (पीएमआरयू), सिविल सोसाइटी, रोगी पक्ष-समर्थन समूहों आदि के हितधारक भाग लेंगे।

उद्घाटन सत्र के बाद, ‘‘फार्मास्युटिकल एवं मेडटेक सेक्टर में नीति निर्माण के लिए मजबूत डेटा संग्रह’’ विषय पर एक पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। पैनल चर्चा की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्‍य, स्‍वास्‍थ्‍य डॉ. वी.के. पॉल और मंच संचालन ईएंडवाई के श्री सत्य एस. सुंदरम द्वारा किया जाएगा। पैनलिस्ट चर्चा के तहत विषय के साथ संबंध रखने वाले विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे।

यह होंगे चर्चा में विशेषज्ञ पैनलिस्ट: आईडीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विरांची शाह, आर्थिक मामले विभाग के सलाहकार श्री राजीव मिश्रा, भारत के औषधि महानियंत्रक डॉ. वी.जी. सोमानी, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की उप महानिदेशक सुश्री दीप्ति श्रीवास्तव, सीआईआई की चिकित्सा उपकरण समिति के अध्यक्ष श्री हिमांशु बैद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट के उपाध्यक्ष श्री आशीष भटनागर तथा नीति आयोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ श्री सौरभ ठुकराल। इसके बाद एनपीपीए अध्यक्ष चर्चाओं का सार प्रस्तुत करेंगे।