एशिया कप 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, एशिया कप में किया विजय से आगाज



  •  हार्दिक पंड्या ने लगाया विनिंग सिक्स

नई दिल्ली (डेस्क) - भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। 148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

 हार्दिक पंड्या भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट भी लिए थे। भारत की तरफ से भुवी ने सबसे ज्यादा चार जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रोमांच से भरे इस मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन टीम इंडिया ने आखिर में इस मैच को जीतकर एशिया कप 2022 में शानदार तरीके से शुरुआत की। भारत को जब जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी तब हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।