एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा महामुकाबला



  • 28 अगस्त को हुए मुकाबले में 5 विकेट से जीता था भारत

लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) -28 अगस्त के बाद 4 सितंबर को एक बार फिर बाबर और रोहित की सेना आपस में भिड़ने वाली है। ऐसे में दुबई के मैदान पर रोमांच का पारा बढ़ने वाला है।

बता दें कि एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया था। अब होन्ग कोंग के पाकिस्तान से हारने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को एक सप्ताह के अंतराल में दूसरी बार भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले को देखने का मौका मिल गया है ।

चोट के चलते जडेजा एशिया कप से हो चुके हैं बाहर : बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। जडेजा भारत के दोनों ग्रुप ए मैचों में पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ दुबई में खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था जिसमे उन्होंने 29 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।