टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने लिया संन्यास



  • US ओपन में हार के साथ ली विदाई

नई दिल्ली (स्पोर्ट्स डेस्क) - टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेरेना का सफर खत्म हो गया है। US ओपन के तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई की आयला टोमीयानवीच से हराने के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की।

टोमीयानवीच ने उन्हें 7-5, 6-7, 6-1 से हराया। इस हार के बाद सेरेना टेनिस कोर्ट से विदाई ली। स्पीच के दौरान वे भावुक हो गईं और रोते हुए बोलीं- 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस नहीं होती।'

40 साल की इस अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा- 'मैं मां बनने और सेरेना के डिफरेंट वर्जन को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं।' एक दिन पहले सेरेना ने अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ डबल्स मुकाबला खेला। वे विमेंस डबल्स के पहले ही दौर में हार गईं थीं ।