नई दिल्ली (एजेंसी) - नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में विदेशी अतिथि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान मेहमान नेता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजदू रहे। बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। आज उनकी मुलाकात पीएम मोदी के अलावा भारत सरकार के अन्य नेताओं के साथ भी होगी। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान शेख हसीना आर्थिक और रक्षा क्षेत्र को लेकर कई समझौतों को अंतिम रूप दे सकती हैं। इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।
औपचारिक स्वागत के बाद शेख हसीना ने कहा कि वह हमेशा भारत आकर कुछ अलग महसूस करती हैं। दोनों देशों के के बीच महत्वपूर्ण संबंध है और हमारा आपसी सहयोग जारी है। मुक्ति संग्राम में भारत की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। मुझे लगता है कि हमारे एक साथ काम करने से न केवल भारत और बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सकता है। हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेलमंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं।