Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप जीता



लखनऊ (स्पोर्ट्स डेस्क) -  आज हो रहे एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 ऋणों से हरा दिया है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसंरगा की शानदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए थे जिसके जवाब में  पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की टीम ने छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के हीरो रहे। मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मधुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका।