नई दिल्ली (डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड डेयरी समिट में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंचे। तकरीबन 48 साल के बाद भारत को इस समिट की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादन से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने यहां आए अतिथियों को संबोधित भी किया। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने एक शॉर्ट फिल्म भी जारी की। पीएम मोदी ने इस मौके पर बताया कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से तकरीबन 74 लाख किसान जुड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट को संबोधित करते हुए इस क्षेत्र में भारत के दबदबे का उल्लेख किया।
बताया जा रहा है कि इस समिट में डेयरी उद्योगों से जुड़े लीडर, विशेषज्ञ, किसान और नीति निर्माता शामिल हुए हैं। समिट का विषय 'पोषण और आजीविका के लिए डेयरी' रखा गया है। समिट में 50 देशों के करीब 1500 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इससे पहले इस तरह का सम्मेलन 1974 में आयोजित किया गया था।