T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान



नई दिल्ली (स्पोर्ट्स डेस्क) - ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट के बाद वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखा गया है।

बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी ICC खिताब साल 2013 में ही जीता था, जब उसने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनकी चुनी टीम पर अब पूरे देश की निगाहें जमीं हैं, इस उम्मीद के साथ कि वो लंबे चले आ रहे उस इंतजार को खत्म करेंगे।  जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन वह अब फिट हो गए हैं और टीम में वापस आ गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 22 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी। ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा।

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंड-बाय :  मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर