लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उथप्पा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी घोषणा की है।
रॉबिन उथप्पा 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे। वह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट किया था। दो बार के आईपीएल चैंपियन और पूर्व ऑरेंज कैप विजेता उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। बता दें कि उथप्पा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2015 में मैदान पर उतरे थे। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हुए आ रहे थे।
टीम इंडिया के लिए उन्हें 46 वनडे और 13 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला। वनडे क्रिकेट में उथप्पा टीम इंडिया के लिए 936 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहा।
वहीं घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो रॉबिन उथप्पा ने साल 2002 में कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपना करियर शुरू किया था। साल 2021-22 घरेलू सीजन में अपने करियर के अंत के दौरान वो केरल क्रिकेट संघ के हिस्सा हैं। साल 2016-17 में वो सौराष्ट्र के लिए भी खेल चुके हैं।