सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को संविधान संशोधन की दी मंजूरी



नई दिल्ली (डेस्क) - सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को कार्यकाल बढ़ाने से संबंधित संविधान संसोधन की मंजूरी दे दी है। अब ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अपने पद पर बने रह सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पदाधिकारी बीसीसीआई में एक पद पर तीन साल के लगातार दो कार्यकाल के लिए काबिज हो सकते हैं। इसी तरह राज्य क्रिकेट संघ में तीन साल के लगातार दो कार्यकाल तक बने रह सकते हैं। उसके बाद तीन साल का ब्रेक (कूल ऑफ पीरियड) लेना होगा। सुप्रीम कोर्ट से इस राहत के बाद सौरव गांगुली और जय शाह अगले 3 साल तक बीसीसीआई में अपने-अपने पद पर बने रह सकते हैं।

बता दें कि सौरव गांगुली साल 2019 से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं। इसी साल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है | साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हो पाया, जिसके चलते सौरव गांगुली का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ गया।