पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ का 66 वर्ष की उम्र में निधन



नई दिल्ली (डेस्क) - पाकिस्तान के पूर्व आईसीसी अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की उम्र में लाहौर में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। उन्होंने 64 टेस्ट (49 मैदानी अंपायर के तौर पर और 15 टीवी अंपायर के तौर पर), 139 वनडे और 28 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अंपायरिंग की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने गुरूवार को एक ट्वीट में यह पुष्टि की है ।

वर्ष 2000 में अंपायरिंग शुरू करने वाले रऊफ को 2006 में आईसीसी के एलीट पैनल में पदोन्नत किया गया था। इसके बाद वह पाकिस्तान के सबसे प्रमुख अंपायरों में से एक बन गए थे। 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम शामिल होने के बाद करियर में ठहराव आने से पहले तक रऊफ (Asad Rauf) ने शीर्ष स्तर पर मैचों में भाग लेना जारी रखा।