लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - 41 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने प्रोफेशनल टेनिस से सन्यास की घोषणा कर दी है। स्विस खिलाड़ी ने बताया कि इस साल के अंत में होने वाला Laver Cup उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिए अपने फैंस और खिलाड़ियों का आभार जताया है।
रोजर फेडरर पिछले 3 साल लगातार चोट से जूझ रहे थे, सूत्रों की माने तो संन्यास के फैसले के पीछे ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है। फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम वर्ष 2003 में जीता था, उसके बाद उन्होंने 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विंबलडन और 5 यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किए। वहीं फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था। इस साल जुलाई में वह ऑल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट की 100वीं साल की सालगिरह पर आयोजित एक कार्यक्रम में नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें "एक बार और" कोर्ट पर वापस आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अक्टूबर में स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट में वापसी करेंगे।