पंचतत्व में विलीन हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव



नई दिल्ली (डेस्क) - कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं, उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध शमशान पर किया गया। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संकार के दौरान उनके फैमिली मेंबर्स, सुनील पाल, एसान कुरैशी, मधुर भंडारकर, समेत अन्य सेलेब्स मौजूद रहे |

इससे पहले राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था। बता दें कि राजू के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है।

फैंस ने नम आंखों से दी विदाई : बता दें कि गुरूवार सुबह  9.30 बजे दिल्ली के दशरथपुर, द्वारिका से उनकी शवयात्रा शुरू हुई थी। जिस दौरान फैंस राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे।

हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम : इससे पहले बुधवार को राजू श्रीवास्तव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया। इस प्रक्रिया में शरीर की चीर- फाड़ नहीं होती है। केवल मशीन की स्कैनिंग के जरिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है। इसमें बहुत कम समय में परिवार को पार्थिव शरीर सौंप दिया जाता है।