अब दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन, लाभान्वित होंगे लगभग 80 करोड़ लोग



नई दिल्ली (डेस्क) - केंद्र सरकारने अपनी मुफ्त खाद्यान्न स्कीम 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को तीन महीने तक बढ़ा दिया है |सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का कार्यकाल दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है और अगले तीन महीनों में इस योजना के तहत करीब 44,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बता दें कि यह योजना 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी लेकिन अब कैबिनेट ने इसे तीन महीने और यानि दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।

क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लान्च की गई थी। इसके तहत BPL कैटेगरी वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है। इसके तहत हर माह प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है। इस स्कीम के लागू होने के बाद से राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले अनाज के अलावा मुफ्त राशन उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना से कोरोना काल में गरीब परिवारों को बड़ी सहायता मिली है।