लेफ्टिनेंट जनरल (रिट.) अनिल चौहान ने संभाला सीडीएस का पदभार



नई दिल्ली - नए सीडीएस बने लेफ्टिनेंट जनरल (रिट.) अनिल चौहान ने अपना पदभार संभाल लिया है। अनिल चौहान जनरल बिपिन रावत की जगह देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। आपको बता दें कि पिछली साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से यह पद खाली था।

सीडीएस अनिल चौहान ने आज सुबह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। पुष्पांजलि समारोह के बाद सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है। मैं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्यभार संभालने पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।