महिला एशिया कप : भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया



लखनऊ (स्पोर्ट्स डेस्क) - महिला एशिया कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया है। भारत ने इस मैच में 150 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 109 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम के लिए पहले जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने कमाल कर दिया। हेमलता ने तीन विकेट चटकाए. वहीं दीप्ति और पूजा को दो-दो सफलता मिलीं।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। केवल सलामी बल्लेबाज हर्षिता मडावी ही कुछ तेज खेल सकीं। उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। उनके अलावा हसिनी परेरा ने 30 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें ली। इन दोनों के अलावा केवल ओशादी रानासिंघे (11) ही दहाई तक पहुंच सकी। सात श्रीलंकाई बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई।