ITBP चीफ IPS अनीश दयाल सिंह को मिला एसएसबी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार



नई दिल्ली (डेस्क) - केंद्र सरकार ने 1988 बैच के मणिपुर कैडर के IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह को SSB के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उन्हें डीजी आईटीबीपी बनाए जाने के दो दिन बाद ये प्रभार सौंपा गया है।

अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं। दो दिन पहले ही उन्हें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक बनाया गया है। इसके पहले अनीश दयाल सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे। अब उन्हें एसएसबी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

एसएसबी के प्रमुख का पद इसके पहले तक आईपीएस अधिकारी एसएल थाउसेन संभाल रहे थे, जिन्हें अब सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति किया गया है। बता दें कि अनीश दयाल सिंह दिसंबर 2024 में रिटायर होने वाले हैं।