दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा



  • बुकिंग 10 अक्टूबर से 2499 रुपये से होगी शुरू

नई दिल्ली - देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को नए ईवी ब्रांड वीडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में वीडा वी1 प्लस और वीडा वी1 प्रो जैसे दो शानदार वेरिएंट्स में उतारा है।

दीपावली से पहले लॉन्च किये गए शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाले वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये और प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गई है। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 10 अक्टूबर से 2499 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा।