- वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया
नई दिल्ली - चंडीगढ़ के सुखना लेक पर शनिवार को भारतीय वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। बता दें कि भारतीय वायुसेना आज 8 अक्टूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस ( IAF Day ) मना रही है। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में शुमार इंडियन एयरफोर्स पर गर्व करने का दिन है।
भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को शामिल करने की भी योजना बना रहे हैं। इसके लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है।
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वायु सेना के वीर योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी ।
इस जश्न के मौके पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमें अपने पूर्ववर्तियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से विरासत में मिली गौरवशाली विरासत मिली है। इसे यहां तक लाने वाले हमारे दिग्गजों के योगदान को याद रखना होगा । अब इसे शताब्दी दशक में लाने की जिम्मेदारी अब हम पर है ।
इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर एक नई वर्दी का अनावरण भी किया है। इसके साथ ही आईएएफ(IAF) के लिए एक नई हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी दी गई है। नई शाखा वायुसेना में कई हथियार प्रणालियों के लिए जिम्मेदार होगी और इसके परिणामस्वरूप 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी।