शिवसेना पर EC का फैसला : फ्रीज हुआ नाम और चुनाव चिह्न



नई दिल्ली / मुंबई(डेस्क) - शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने शिवसेना का धनुष-बाण चुनाव चिन्ह फ्रीज कर लिया है। चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को शिवसेना के चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण' का प्रयोग करने पर अंतरिम रोक लगा दी गई है।

अब उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुट अंधेरी पूर्व उपचुनाव में पार्टी का नाम "शिवसेना" या उसका चुनाव चिन्ह "धनुष और तीर" का इस्तेमाल तब तक नहीं, करेंगे जब तक कि इस मामले का अंतिम रूप से फैसला नहीं हो जाता।  चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश में कहा कि दोनों गुटों को ऐसे अलग-अलग प्रतीक भी आवंटित किए जाएंगे। वे वर्तमान उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचित मुक्त प्रतीकों की सूची में से इन चिन्हों को चुन सकते हैं। तदनुसार, दोनों समूहों को 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।