दूसरे वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रांची में खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर के दमदार शतक की बदौलत 25 गेंद शेष रहते ये मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 28 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार बने। 48 रन के स्कोर पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। शानदार लय में दिख रहे शुभमन गिल 28 रन बनाकर रबादा को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला। दोनों के बीच 155 गेंदों में 161 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, किशन अपने घरेलू मैदान पर शतक से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 93 रन बनाए। किशन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ 73 रन की साझेदारी की और भारत को 25 गेंद रहते सात विकेट से जीत दिला दी।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। वह 8 गेंद में 5 रन ही बना सके। इसके बाद रीजा और मलान ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में जानेमन भी 25 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद रीजा हैंड्रिक्स और एडन मारक्रम के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 गेंदों में 129 रन की साझेदारी हुई। रीजा 76 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। एडन मारक्रम ने 89 गेंद में 79 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 30 रन का योगदान दिया।दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आठ ओवरों में केवल 41 रन जोड़कर 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए।