लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - टीम इंडिया ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर अपनी तैयारियों का परिचय दिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने गाबा में पहले बल्लेबाजी की और केएल राहुल (57) व सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 186/7 का स्कोर बनाया। डेथ ओवर्स में भारत की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान आरोन फिंच (79) की शानदार पारी के बावजूद 180 रन पर सिमट गई।
भारत की तरफ से केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी नेे एक ओवर फेंककर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेटलिया।
अब भारतीय टीम 19 अक्तूबर को दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।