T20 WC: नामीबिया के बाद अब स्कॉटलैंड ने चौंकाया, वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया



नई दिल्ली - T20 World Cup 2022 में सोमवार को स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया है। बता दें कि विंडीज की टीम 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।  मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले रविवार को नामीबिया ने एशिया कप 2022 चैंपियन श्रीलंका को हराकर चौंका दिया था। वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीती है।

स्कॉटलैंड को जॉर्ज मुन्से नाबाद 66 और माइकल जोंस 20 ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेच लिए 6.2 ओवर में 55 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा कैलम मैकलियोड ने 23, कप्तान रिची बैरिंगटन और क्रिस ग्रेव्स ने 16-16 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। ओडिएन स्मिथ को 1 विकेट मिला।

जवाब में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। 77 रन तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे। काइल मेयर्स 20 रन, एविन लुईस 14 रन, ब्रैंडन किंग 17 रन, कप्तान निकोलस पूरन चार रन, शामराह ब्रूक्स चार रन और रोवमन पॉवेल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जेसन होल्डर ने 33 गेंदों में 38 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज को 100 रन के पार पहुंचाया। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इनके अलावा अकील हुसैन एक रन और अल्जारी जोसेफ खाता भी नहीं खोल सके। ओडियन स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। स्कॉटलैंड की ओर से मार्क वाट ने तीन विकेट लिए। वहीं, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क को दो-दो विकेट मिले। जोश डेवी और साफयान शरीफ को एक-एक विकेट मिला।