बीसीसीआई(BCCI) के 36वें अध्यक्ष बने रोजर बिन्नी



नई दिल्ली - बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है। वार्षिक आम बैठक में भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य हैं। वह उस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अब अध्यक्ष बनने के बाद वह नई भूमिका में दिखेंगे। गांगुली को 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी। वह अगले तीन साल तक दोबारा अध्यक्ष चुने जा सकते थे लेकिन किसी ने उनका समर्थन नहीं किया।

वहीं बीसीसीआई (BCCI) की एजीएम में जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा सचिव चुना गया। इसके अलावा जिन्हें निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं। रोजर बिन्नी फिलहाल कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर थे और अब उन्हें इस पद से इस्तीफा देना होगा।