प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहुंचे केदारनाथ, किया बाबा केदार का दर्शन-पूजन



  • केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

देहरादून / नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह शुक्रवार सुबह 8:20 बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए, फिर रुद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए हैं।

बता दें कि वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी. यह रोपवे गौरकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अब तक 6 बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं। इससे पहले 3 मई 2017, 30 अक्टूबर 2017, 7 नवंबर 2018, 18 मई 2019 और 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री केदारनाथ आए थे।