प्रधानमंत्री ने किये रामलला के दर्शन-पूजन



 

अयोध्या - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि रविवार को यहां राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की। राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त, 2020 को "भूमि पूजन" के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अयोध्या आये हैं ।

अपने अयोध्या दौरे के दौरान सबसे पहले उन्होंने रामलला के दर्शन करके आरती उतारी। फिर गर्भगृह की परिक्रमा की। पीएम ने जेब से निकालकर रुपए भी दानपात्र में डाले। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ रहीं। पीएम अब सरयू किनारे दीपोत्सव में शामिल होंगे।

इस दौरान प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रधानमंत्री के माथे पर तिलक लगाया। मोदी ने मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली। उनके साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा और चंपत राय भी मौजूद थे।