बोरिस जानसन ने ब्रिटेन के पीएम पद की रेस से हटने का किया ऐलान



नई दिल्ली(ग्लोबल डेस्क) - ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अहम घोषणा की है। उन्होंने पीएम पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि वह टोरी (कंजर्वेटिव पार्टी) नेतृत्व की दौड़ में नहीं शामिल होंगे। यूके मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई है।  

उनके इस फैसले के बाद अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं। जॉनसन ने कहा कि उनके पास चुनाव में पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन्हें डर है कि यह सही समय नहीं है। उन्होंने कहा कि वह 2024 में जीत के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।

सुनक रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान भी कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुनक के पास 144 सांसदों का समर्थन तो पेनी मोर्डंट के पास 23  सांसदों का समर्थन प्राप्त हैं।