केजीएमयू (KGMU)में एशिया की पहली पैथोजेन रिडक्शन मशीन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण



लखनऊ - लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में मरीजों को अब ब्लड टेस्ट की हाईटेक सुविधा प्राप्त होगी। यूपी सरकार ने केजीएमयू लखनऊ के ब्राउन हाल में एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन (Pathogen Reduction Machine) लगवाई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया है।

इससे जहां अब फेफड़े के कैंसर सहित छाती से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी आसानी से हो सकेगी वहीं नसों से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस मशीन से खून में बैक्टीरिया, वायरस या फिर किसी भी प्रकार के पैथोजन की पहचान करना बेहद आसान होगा। इस प्रकार की एडवांस टेक्नोलॉजी की यह मशीन अब तक एशिया के किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध नहीं है।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ इस मशीन के साथ ही केजीएमयू में गुरुवार को थोरैसिक सर्जरी और वैस्कुलर सर्जरी विभाग की शुरुआत भी गई है।

 इस मौके पर उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्य मंत्री और KGMU के वाइस चांसलर प्रोफेसर बिपिन पुरी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।