मैक्सिको व थाईलैंड भी बनेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागी देश



लखनऊ (एजेंसी) - यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस 2023) के लिए सरकार की ओर से 19 देशों को पार्टनर कंट्री के तौर पर जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें से अब तक पांच देश उत्तर प्रदेश के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं सुनने में आ रहा है कि बहुत जल्द मैक्सिको और थाईलैंड भी यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पार्टनर कंट्री के तौर पर जुड़ने जा रहे हैं। इसे लेकर बातचीत अंतिम दौर में है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुपर बूस्ट करने और राज्य में रोजगार के बड़े अवसरों का सृजन करने के लिए योगी सरकार अगले साल 10 से 12 फरवरी तक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS 2023) का आयोजन करने जा रही है।

योगी सरकार विश्व के बड़े व्यापारिक और औद्योगिक समूहों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए भारत की सभी एम्बेसी, हाई कमीशन और काउंसलेट की वेबसाइटों के जरिये यूपी जीआईएस 23 का प्रचार शुरू होगा।