प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की रखी आधारशिला



वडोदरा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 अक्टूबर, 2022) से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात में देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस दौरान यहां उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया जिसमे सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आई। जनता ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने भी हाथ हिलाकर और प्रणाम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

बताया जा रहा है  कि भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 40 विमान बनाने के अलावा, वडोदरा में यह सुविधा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण करेगी।

इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में राज्य के CM भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष द्वारा PM नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।