नई दिल्ली (डेस्क) - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। वायु गुणवत्ता लगातार दो दिनों तक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के साथ ही दिल्ली में GRAP सिस्टम लागू कर दिया गया है। दिल्ली में GRAP-4 लागू करने के CAQM के डायरेक्शन के बाद आब केजरीवाल सरकार की नींद खुली है और आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज 12 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
शुक्रवार को दिल्ली का वायु प्रदूषण 600 एक्यूआइ तक पहुंच गया है। इससे राजधानी में सांसों पर पहरा लग गया है। फेफड़ों में संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं। बच्चों समेत युवाओं में भी सांस फूलने की दिक्कत हो रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के भी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। उनकी सभी आउटडोर एक्टिविटी भी बंद रहेगी।