भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से दिया टिकट



नई दिल्ली / अहमदाबाद (डेस्क) - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की ये पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट दिया गया है। वहीं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से मैदान में उतारा गया है। बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले है। 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। वहीं जामनगर ग्रामीण से राघव जी चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा मांडवी से अनिरुद्ध भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई को पार्टी ने टिकट दिया है।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि रिवाबा गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं। वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। रिवाबा की मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं जबकि उनके पिता एक उद्योगपति हैं। रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद कुछ दिनों तक यूपीएससी की तैयारी की थी।