नई दिल्ली (डेस्क) - T20 World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दी है। 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दूसरी बार टी20 का विश्व चैंपियन बन गया है।
इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओबर में 137 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स मैच विनर साबित हुए हैं उन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
इंग्लैंड ने खिताबी मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए सैम करेन (12/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 137 रन पर रोक दिया था। टी20 चैंपियन बनने के लिए जॉस बटलर की टीम के सामने 138 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने एक ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया। एकदिवसीय विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने इंग्लैंड को यह यादगार विजय दिलाने के लिए 49 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 52 रन बनाए।