सऊदी अरब ने विश्व कप में रचा इतिहास, अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदा



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - सऊदी अरब ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप कप 2022 में दो बार वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। यह वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक है। अर्जेंटीना की टीम का अगला मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ है।

अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी के अलावा टीम के लिए कोई अन्य खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। वहीं सऊदी की ओर से गजब प्रदर्शन करते हुए सलेम अल्दवासरी और सलेह अल्शेहरी ने टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में सऊदी के गोलकीपर मोहम्मद अलोवैस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए तीन गोल बचाए।  इस हार से अर्जेंटीना का 36 मैचों में लगातार जीत का सिलसिला टूट गया. 1974 के बाद पहली बार अर्जेंटीना अपने पहले मुकाबले में हारा है।