मुंबई (ग्लोबल डेस्क) - माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि ट्विटर अब ब्लू रंग के अलावा दो और रंग के टिक मार्क लाने की योजना शुरू करेगी। मस्क ने कहा कि अगले हफ्ते से ट्विटर अकाउंट्स के लिए गोल्डन और ग्रे रंग के टिक मार्क शुरू किए जाएंगे।
आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है। जिसमें सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे। इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर बताया कि देरी के लिए खेद है | हम अगले हफ्ते से वैरिफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं।
बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, लेकिन शुरू के दो दिन में ही लोगों ने इस सर्विस का मिसयूज किया। इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपये डूब गए. इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दिया था।