लखनऊ(एजेंसी) - देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) ने सीट बेल्ट में खराबी ठीक करने के लिए बाजार से बड़ी संख्या में कारों को रिकॉल किया है। एमएसआई ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाई है।
बता दें कि मारुति सुजुकी ने 2 से 28 नवंबर, 2022 के बीच बनने वाले कुल 9,125 वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की है और इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले फीचर्स में खराबी के संकेत हैं। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों के आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है। इससे सीट बेल्ट खुल सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा। एमएसआई ने जारी बयान में कहा कि कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा।