भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच बने ऋषिकेश कानितकर



नई दिल्ली (डेस्क) - बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अचानक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। हेड कोच  रमेश पॉवर को अब नेशनल क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, कानिटकर अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रमेश पवार को नई जिम्मेदारी मिली है। वह वीवीएस लक्ष्मण के साथ एनसीए से जुड़ेंगे, जो अब बीसीसीआइ के नए रूपरेखा के तहत मेंस क्रिकेट के लिए काम करेंगे। भारत को 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 5 टी20 की सीरीज खेलनी है । रमेश पोवार ने कहा कि वो नई जिम्मेदारी से बेहद खुश हैं और महिला क्रिकेट टीम के साथ उनका अनुभव शानदार रहा।