लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल



नई दिल्ली/अहमदाबाद(डेस्क) - गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ले ली है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आई, जबकि आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलाई। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे हैं। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें आठ कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्याथ, बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए |

ये विधायक बने मंत्री : 

कैबिनेट मंत्री : कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी भाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, भानुबेन बावलिया, कुबेरभाई डिंडोर, कुंवरजी बावड़िया, अय्यर मुलुभाई बेरा
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार : हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा
राज्यमंत्री : पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड, मुकेशभाई पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी भाई हलपति